बालूमाथ: उग्रवादी के घर से इंसास राइफल बरामद

बालूभांग गांव से टीपीसी का सबजोनल कमांडर विजय गंझू भागने में सफल रहा बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभांग में टीपीसी के सबजोनल कमांडर विजय गंझू उर्फ कार्तिक के नवनिर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली व हथियार बरामद किया . छापामारी के दौरान विजय गंझु भागने में सफल रहा. एएसपी सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:51 AM

बालूभांग गांव से टीपीसी का सबजोनल कमांडर विजय गंझू भागने में सफल रहा

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभांग में टीपीसी के सबजोनल कमांडर विजय गंझू उर्फ कार्तिक के नवनिर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली व हथियार बरामद किया . छापामारी के दौरान विजय गंझु भागने में सफल रहा. एएसपी सह बालूमाथ थाना प्रभारी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूभांग के जंगल में टीपीसी नक्सली जुटे हैं और कोई बड़ी घटना का अंजाम देनेवाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बालूभांग गांव पहुंची.
वहां कार्तिक के नवनिर्मित भवन में छापामारी की गयी. वहां से एक इंसास राइफल, एके 47 का 748 जिंदा कारतूस, एसएलआर का 733 कारतूस, इंसास का एक मैगजीन व सात कारतूस, विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन, नक्सली साहित्य व सबजोनल कमांडर का पहचान पत्र बरामद किया.
श्री झा ने बताया कि पुलिस के आने की आहट मिलते ही सभी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version