बानो में ट्रेन से कट कर स्टेशन मास्टर की मौत
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच बानो : बानो के रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश भगत का सिर कटा शव जीआरपी पुलिस ने रेल लाइन नंबर तीन के पास से बुधवार को बरामद किया. जानकारी के अनुसार, सतीश भगत बानो रेलवे स्टेशन के इंचार्ज थे. मंगलवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद वह […]
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच
बानो : बानो के रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश भगत का सिर कटा शव जीआरपी पुलिस ने रेल लाइन नंबर तीन के पास से बुधवार को बरामद किया. जानकारी के अनुसार, सतीश भगत बानो रेलवे स्टेशन के इंचार्ज थे. मंगलवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद वह शाम को अपने आवास में चले गये थे. बुधवार की सुबह उनका शव पटरी के पास . घटना की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को दी गयी. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची (रिम्स) भेज दिया.
पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलूओं पर जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है. इसके अलावा घटनास्थल की भी जांच की गयी. लोगों ने बताया कि स्टेशन मास्टर हमेशा सीढ़ी से अपने सरकारी अावास आते-जाते थे. शव उनके आवास से पांच सौ मीटर व स्टेशन से करीब सौ मीटर दूर मिलना संदेह पैदा करता है. पुलिस अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि सतीश की हत्या कहीं और कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की जा रही.
रांची में रहता है परिवार : गुमला जिले के डुमरी डोडयाटोली के रहनेवाले सतीश रांची में घर बनाकर रह रहे थे.
बानो में सरकारी आवास में वह अकेले रहते थे. रांची में उनकी पत्नी के आलवा दो जुड़वा बेटी है. सतीश ने पांच माह पूर्व ही बानो स्टेशन के इंचार्ज के रूप में योगदान दिया था.