आइआइटियन बनना चाहता है अभिषेक

मेदिनीनगर : गुरुवार को इंटर-साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी हुआ. इंटर साइंस में पलामू टॉपर सुदना स्थित मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का अभिषेक रंजन रहा. वहीं सेकेंड टॉपर भी इसी कॉलेज के अभिनव कुमार रहे. कॉमर्स में गिरिवर इंटर कालेज के अभिषेक कुमार और सेकेंड टॉपर भी इसी कॉलेज के विमल कीर्ति आनंद रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 3:45 AM

मेदिनीनगर : गुरुवार को इंटर-साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी हुआ. इंटर साइंस में पलामू टॉपर सुदना स्थित मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का अभिषेक रंजन रहा. वहीं सेकेंड टॉपर भी इसी कॉलेज के अभिनव कुमार रहे. कॉमर्स में गिरिवर इंटर कालेज के अभिषेक कुमार और सेकेंड टॉपर भी इसी कॉलेज के विमल कीर्ति आनंद रहे. साइंस टॉपर अभिषेक रंजन ने 437 अंक प्राप्त किया, जबकि सेकेंड टॉपर अभिनव कुमार को 432 अंक प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर पांकी के एमके इंटर कॉलेज का गौतम यादव रहे. गौतम यादव को 424 अंक मिले हैं. वहीं चौथे स्थान पर चनेया स्थित सीएसडी कॉलेज के पप्पू कुमार गौतम रहे. पांचवें स्थान पर हरिहरगंज के सुमित कुमार रहे. सुमित को 418 अंक प्राप्त किये है.

मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज
गुरुवार को जारी इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षा परिणाम मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का बेहतर रहा है. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक साइंस में 92 प्रतिशत व कॉमर्स का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. इसी कॉलेज के अभिषेक रंजन ने 437 अंक लाकर पलामू जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. सेकेंड टॉपर इसी कॉलेज के अभिनव कुमार है, जिसे 432 अंक मिले हैं. इसके अलावा इस कॉलेज में तीसरे स्थान पर महामाया कुजूर रही. महामाया को 389, चौथे स्थान पर रहे सदाब आलम को 386, पांचवें स्थान पर रही छवि कुमार को 385 अंक मिले है. इसके अलावा कालेज के टॉपटेन में अभिषेक कुमार,सुरभी कुमारी, बजरंगी कुमार, आकाश कुमार सिंह, प्रदुम्मन कुमार रहे. कॉमर्स में आयुष तिवारी, सुधांशु गौड, इशा भट्टाचार्य, क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे. डेडिकेटेड सोसाइटी के निदेशक विनय मेहता ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताया है. लेकिन साइंस में कॉलेज के विद्यार्थियों को जो अंक दिये हैं, उस पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि एवरेज मार्किंग कर दी गयी है, जो कहीं न कहीं सवाल उठाता है. इसे वह जैक बोर्ड के समक्ष रखेंगे.
इंजीनियर बन कर पिता के इच्छा को पूरा करुंगा : पप्पू कुमार
क्या कहती है प्राचार्य
मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्वेता ने कॉलेज की परीक्षा परिणाम पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि साइंस में टॉप -5 में दो विद्यार्थी पहले व दूसरे टॉपर मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के विद्यार्थी है. प्राचार्य डॉ श्वेता ने सफलता का श्रेय डेडिकेटेड की टीम, विद्यार्थियों के जुनुन व अभिभावकों के अपेक्षित सहयोग को दिया है. कहा है कि जो परीक्षा परिणाम आया है उससे उम्मीद जगी है कि आने वाले कल में मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज पलामू के प्रतिभावान छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
क्या कहते हैं सफल विद्यार्थी
साइंस टॉपर मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के छात्र अभिषेक रंजन आइआइटीएन बनना चाहता है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगा है. अभिषेक का कहना है कि सफलता के लिए सही मार्ग दर्शन के साथ-साथ सफलता पाने के लिए जुनुन भी होना चाहिए. सभी जगहों पर पढ़ने का बेहतर माहौल है बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए. अभिषेक रंजन श्याम बिहारी प्रसाद गुप्ता का पुत्र है.
सफलता के लिए मेहनत जरूरी
सेकेंड टॉपर अभिनव कुमार मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज से इंटर साइंस की पढ़ाई की. अभिनव का लक्ष्य आइआइटी में जाना है. फिलहाल वह तैयारी की सिलसिले में शहर से बाहर है. अभिनव का कहना है कि सफलता के लिए ईमानदार मेहनत जरूरी है. डेडिकेटेड सोसाइटी के सचिव इंजीनियर विनय मेहता का कहना है सभी विद्यार्थियों ने बेहतर किया है. इससे भविष्य के प्रति उम्मीद जगी है. अभिनव कुमार के पिता का नाम चंद्रमा प्रसाद मेहता है.
मेदिनीनगर : इंटर साइंस टॉप फाइव
अभिषेक रंजन मनन देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज, सुदना 437
अभिनव कुमार मनन देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज, सुदना 432
गौतम यादव एमके इंटर कॉलेज, पांकी 424
पप्पू कुमार गौतम सीएसडी इंटर कॉलेज, चनेया, राजहरा 419
सुमित कुमार आरके सीता प्लस टू हाई स्कूल हरिहरगंज 418
कॉमर्स टॉप फाइव
अभिषेक कुमार गर्वमेंट गिरिवर इंटर कॉलेज 377
विमल कीर्ति आनंद गर्वमेंट गिरिवर इंटर कॉलेज 360
अमर कुमार गर्वमेंट इंटर कॉलेज, डालटेनगंज 358
मो क्यूश अजहर एमके इंटर कॉलेज, पांकी 352
हर्ष राज सीएसडी इंटर कॉलेज, चनेया, राजहरा 345
इंजीनियर बनना है लक्ष्य : पप्पू
सीएसडी इंटर कॉलेज के छात्र पप्पू कुमार गौतम ने इंटर साइंस में टॉप-5 में चौथे स्थान पर है. पप्पू पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का रहने वाला है. उसके पिता ऋषिकुमार वर्मा किसान है. पप्पू का कहना है कि इंजीनियर बनना उसका लक्ष्य है. वह जीमेंस की परीक्षा में सफल भी हो गया है. उसका कहना है कि उसके पिता की यह इच्छा है कि वह इंजीनियर बने. क्योंकि उन्होंने खेती-किसानी कर के भी कभी भी पढ़ाई में कमी नहीं होने दी है. इसलिए वह इंजीनियर बनकर पिता के इच्छा को पूरा करेगा.

Next Article

Exit mobile version