अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का निधन
हैदरनगर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एफसीआइ सलाहकार समिति के पूर्व प्रदेश सदस्य मो. आरिफ का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के […]
हैदरनगर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एफसीआइ सलाहकार समिति के पूर्व प्रदेश सदस्य मो. आरिफ का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ स्पष्टवादी थे.
समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी. मो. आरिफ का शव बुधवार की दोपहर हैदरनगर पैतृक गांव लाया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. उन्हें भाई बिगहा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनकी अंतिम यात्र में बढ़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह, झामुमो नेता सैयद एजाज हुसैन, अशोक कष्यप, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, आनंद
प्रताप सिंह, अबु नसर सिद्दीकी, धनंजय तिवारी, अफरोज अहमद सिद्दीकी, गुप्तेष्वर पांडेय, जगदीश राम, मुखिया संध के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह, पंचम खां, झामुमो नेता नेहाल असगर, डा. एजाज आलम, एनसीपी नेता ज्याउद्दीन खां, इसरार खां, गुड्डु सिंह, वसीम अहमद,सच्चिदानंद सिंह, सोहराब अली, मंदीप राम, जयप्रकाश सिंह, मनान खां, डा. अमिनुल हक अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में गरीब व ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है.