मुखिया ने की चादरपोशी

हैदरनगर : बडंडा पंचायत की मुखिया तेतरी देवी , पूर्व मुखिया सुदर्शन राम व पलामू लोक कला मंच के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद के दाता पीर बक्श की मजार पर चादर पोशी की. उन्होंने कहा कि पंचायत और प्रखंड में अमन चैन व अच्छी बारिश के लिए उन्होंने दुआ मांगी .उन्होंने कहा कि वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:13 AM

हैदरनगर : बडंडा पंचायत की मुखिया तेतरी देवी , पूर्व मुखिया सुदर्शन राम व पलामू लोक कला मंच के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद के दाता पीर बक्श की मजार पर चादर पोशी की. उन्होंने कहा कि पंचायत और प्रखंड में अमन चैन व अच्छी बारिश के लिए उन्होंने दुआ मांगी .उन्होंने कहा कि वो चादरपोशी के बाद पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव की इफ्तार पार्टी में भी शामिल होंगी. मुखिया के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल थे.

बाजार भाव
सामान कीमत
हल्दी राम का सेवई व लच्छा 300 से 600 रुपये प्रति किग्रा.
कोलकत्ता का दूधफेनी सेवई 120 से लेकर 200 रुपये प्रति किग्रा.
पटना का सेवई 80 से लेकर 100 रुपये प्रति किग्रा.
गया का सेवई 80 रुपये प्रति किग्रा.
किमामी लच्छा 100 रुपये प्रति किग्रा.
बनारस का सेवई व लच्छा 80 से 100 रुपये प्रति किग्रा.
सुडानी टोपी 500 रुपये प्रति पीस
बरकाती टोपी 350 रुपये प्रति पीस
अफगानी टोपी 70 रुपये प्रति पीस
चाइना टोपी 60 रुपये प्रति पीस
तुर्की टोपी 50 रुपये प्रति पीस
इंडोनेशिया टोपी 30 रुपये प्रति पीस
उमर इत्र 450 रुपये प्रति पैक
करीम इत्र 450 रुपये प्रति पैक
इमरेट्स रॉयल इत्र 850 रुपये प्रति पैक
ब्लैक स्टोन इत्र 140 रुपये प्रति पैक
ईरानी दुपट्टा व हेजाब 200 से 400 रुपये प्रति पीस

Next Article

Exit mobile version