इत्र और ईरान की टोपी से सजा बाजार रंग-बिरंगे सामान से सज गये हैं दुकान
मेदिनीनगर : पवित्र रमजान माह अंतिम पड़ाव पर है. आखिरी सप्ताह होने के कारण ईद को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पर्व के कारण मेदिनीनगर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. छोटी मसजिद चौक के पास ईद को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. बड़ी संख्या मे मुसलिम […]
मेदिनीनगर : पवित्र रमजान माह अंतिम पड़ाव पर है. आखिरी सप्ताह होने के कारण ईद को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पर्व के कारण मेदिनीनगर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. छोटी मसजिद चौक के पास ईद को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. बड़ी संख्या मे मुसलिम समाज के लोग वहा पहुंच कर अपनी अपनी जरूरत के अनुसार सामान की खरीदारी कर रहे हैं.
मेदिनीनगर ही नहीं बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल के विभिन्न कस्बों से मुसलिम समुदाय के लोग यहां पहुंचते है. यह लगे बाजार में सेवइयां, लच्छा, इत्र, टोपियों की अलग-अलग दुकानें सजायी गयी है. इस कारण यहां की रौनक काफी बढ़ी हुई है. वही खरीदारी करने वाले लोगों की हुजूम उमड़ने के कारण यहां की चहल पहल देखते ही बन रही है. दुकानदारों की माने तो इस बार की ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले वर्षों के तुलना में इस बार खरीदारी करने के लिए लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे है. दुकानदारों ने बताया कि अलगे तीन दिनों तक भीड़ और अधिक उमड़ने की उम्मीद है. जैसे-जैसे ईद का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भीड़ बढ़ती जा रही है.
क्या है खास
ईद को लेकर बाजार में कई जगहों की सेवइयां व लच्छे उपलब्ध है. दुकानदार अब्दुल रज्जाक आदि ने बताया कि सेवइयां व लच्छे को बाहर की बाजारों से मंगाया गया है. जिसमें कोलकाता की दूधफेनी सेवई व पटना की सेवई की मांग अधिक है. यह दोनों सेवइयां सभी दुकानों के लिए खास आइटम है. हालांकि हल्दीराम की सेवइयां भी काफी बिक रही है. वही रंग बिरेंगे टोपियों से सजी दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग अपनी मन पसंद की टोपियां खरीद रहे है. दुकानदार गौहर व मल्लू आदि ने बताया कि टोपियों को भी बाहर से मंगवाया गया है. कुछ लोगों ने खास अॉर्डर देकर टोपियां तैयार करायी है. वहीं इत्र दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गयी. महिलाओं की पंसदीदा इरानी दुपट्टा व हेजाब की बिक्री भी काफी अधिक हो रही है.