गुरु गोष्ठी का बहिष्कार
पाटन(पलामू) : पाटन के किशुनपुर के बीआरसी में आयोजित गुरु गोष्ठी का पारा शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया. सरकारी शिक्षकों ने भी उनके इस आंदोलन का नैतिक समर्थन किया. जानकारी के अनुसार किशुनपुर के बीआरसी में गुरु गोष्ठी सुबह 10 बजे से आहूत की गयी थी. तय समय पर सभी शिक्षक व पारा शिक्षक पहुंच […]
पाटन(पलामू) : पाटन के किशुनपुर के बीआरसी में आयोजित गुरु गोष्ठी का पारा शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया. सरकारी शिक्षकों ने भी उनके इस आंदोलन का नैतिक समर्थन किया. जानकारी के अनुसार किशुनपुर के बीआरसी में गुरु गोष्ठी सुबह 10 बजे से आहूत की गयी थी. तय समय पर सभी शिक्षक व पारा शिक्षक पहुंच गये. लेकिन 11.35 बजे तक कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इसके बाद पारा शिक्षकों ने विरोध शुरू किया. उनलोगों का कहना था कि छह माह से मानदेय नहीं मिला है, इसलिए वे लोग कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे. एक तरफ बिना मानदेय के कार्य करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ अफसर मनमानी कर रहे हैं.
विरोध करने वालों में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव महेंद्र सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, ऋषिकांत तिवारी, मोहन चौधरी, प्रेम कुमार चौधरी, राजीव चौधरी सहित कई लोग शामिल थे. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिंद्र राम, सूर्यदेव राम, रविंद्र शुक्ला, ब्रrादेव कुमार, राजेश कुमार, हरिवंश दुबे ने पारा शिक्षकों के मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जब कार्य कर रहे हैं, तो मानदेय तो समय पर मिलना ही चाहिए था.