मेदिनीनगर में बाइक सवार दो अपराधियों ने आइसीआइसीआइ बैंक के 54 लाख लूटे

मेदिनीनगर : शहर के सबसे भीड़-भाड़वाले इलाके में जिला स्कूल चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने आइसीआइसीआइ बैंक के 54 लाख रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार दिन के करीब 10:40 बजे की है. पैसे सुरक्षा एजेंसी के दो कर्मी महिंद्रा आर्केड (मॉल) में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से एटीएम में डालने के लिए लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 7:29 AM

मेदिनीनगर : शहर के सबसे भीड़-भाड़वाले इलाके में जिला स्कूल चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने आइसीआइसीआइ बैंक के 54 लाख रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार दिन के करीब 10:40 बजे की है. पैसे सुरक्षा एजेंसी के दो कर्मी महिंद्रा आर्केड (मॉल) में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से एटीएम में डालने के लिए लेकर जा रहे थे. बताया जाता है कि दोनों कर्मी गनमैन जितेंद्र कुमार व कस्टोडियन रोशन लाल बैंक से 150 मीटर की दूरी पर जिला स्कूल चौक के पास कैश वैन खड़ी कर बाइक से बैंक पहुंचे थे. दोनों बैग में पैसे लेकर बाइक से ही कैश वैन की ओर जा रहे थे. इस बीच पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गये.

स्थानीय लोगों के अनुसार, इतनी बड़ी राशि की लूट के बाद भी दोनों कर्मियों ने किसी तरह का शोर नहीं मचाया. दोनों अपराधी इत्मीनान से पैसे लेकर चले गये. हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने स्तर से अपराधियों का पीछा किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. घटना के दौरान सुरक्षा एजेंसी के दो कर्मी कस्टोडियन गौरव पांडेय और चालक पप्पू कुमार मेहता जिला स्कूल चौक पर खड़ी कैश वैन में भी बैठे थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों को लूट की सूचना मिली. पुलिस ने दोनों कर्मी गनमैन जितेंद्र कुमार व कस्टोडियन रोशन लाल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

उठ रहे हैं सवाल : जानकारी के अनुसार, बैंक का सीएमएस सुरक्षा एजेंसी के साथ करार है. सुरक्षा एजेंसी के कर्मी ही प्रतिदिन एटीएम में पैसे डालते हैं. शुक्रवार को भी सुरक्षा एजेंसी के कर्मी बैंक से पैसे लेकर एटीएम में डालने के लिए निकले थे. पर इस बार कर्मियों ने कैश वैन को बैंक से करीब 150 मीटर दूर जिला स्कूल चौक के पास ही खड़ी कर दी.

इसके बाद बाइक से पैसे लेकर लौट रहे थे. सीएमएस के कर्मियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. बैंक से करीब 150 मीटर की दूरी पर कैश वैन को क्यों खड़ी की गयी, जबकि प्रतिदिन वैन बैंक के पास ही खड़ी की जाती थी. इतनी बड़ी राशि को बाइक से लाने की जरूरत क्यों पड़ी और पैसे लूटे जाने के बाद कर्मियों ने शोर क्यों नहीं मचाया, इन मामलों पर पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version