मेदिनीनगर नगर निगम के जो इलाके हैं ड्राईजोन
600 मकानों में है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र में जो सर्वे कराया गया है उसके मुताबिक करीब बारह हजार होल्डिंग टैक्स धारक है. इसमें करीब 1800 ऐसे होल्डिंग टैक्स धारक है जिनका मकान एक हजार वर्गफीट या 300 वर्गमीटर से अधिक की परिधि में है. इनमें से करीब 600 लोगों ने अपने-अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की है. करीब 1200 लोगों के घर में अभी भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव का कहना है कि जिन घरों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं की गयी है वैसे मकान मालिकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार जुर्माना के तौर पर वार्षिक होल्डिंग टैक्स का पचास प्रतिशत लिया जाता है. कई लोगों ने जुर्माना जमा करने के बाद अपने घरों में यह सिस्टम लागू किया है. उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवासीय व व्यावसायिक भवन में लगाया जाना अनिवार्य है, जो आवासीय एवं व्यावसायिक भवन का नक्शा पारित किया जा रहा है उसमें भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है.