खूंटी रेपकांड के विरोध में पलामू के कलाकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र

मेदिनीनगर : राज्य के खूंटी जिले के अड़की प्रखंड, कोचांग गांव में नुक्कड़ नाटक करने गयी पांच लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ पलामू के कलाकार व कला संगठनों ने भी आवाज बुलंद किया है. घटना का विरोध करने के लिए कलाकारों एक प्रतिनिधिमंडल पलामू के डीसी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:57 PM

मेदिनीनगर : राज्य के खूंटी जिले के अड़की प्रखंड, कोचांग गांव में नुक्कड़ नाटक करने गयी पांच लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ पलामू के कलाकार व कला संगठनों ने भी आवाज बुलंद किया है. घटना का विरोध करने के लिए कलाकारों एक प्रतिनिधिमंडल पलामू के डीसी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा.

मांगपत्र में पीड़ित महिला कलाकारों के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई करने व पीड़िताओं को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की गयी है. साथ ही यह भी कहा गया है की इस राज्य में जहां कलाकारों को हमेशा सम्मान और प्यार मिलता रहा है, एक कलंक के समान है. मांगपत्र सौंपने के पहले कलाकारों ने कचहरी परिसर में एक बैठक की. बैठक में इप्टा के उपेंद्र मिश्र ने कहा कि इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया यह जांच का विषय हो सकता है, पर घटना घटी इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

यह घटना किसी के साथ भी घटे और कोई करे सर्वथा निंदनीय है. पलामू के कलाकार हमेशा ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करते रहे हैं. इस समय पूरा कलाकार परिवार पीड़ित कलाकारों के साथ है. इप्टा इसकी न्यायिक जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग करती है. प्रतिनिधिमंडल में प्रेम प्रकाश, प्रेम भसीन, अमर कुमार भांजा, गौतम घोष, उज्ज्वल सिन्हा, मनीषा सिंह, संजीत प्रजापति, मनीष कुमार, रंजन सर्राफ, सुमित बर्मन, मोहम्मद नसीम, आशीर्वाद कुमार, विकास कुमार, सचिन, मुकेश,राहुल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version