23.69 करोड़ की योजना अनुमोदित

जिला योजना समिति की बैठक में बीआरजीएफ के लिए मेदिनीनगर : सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक में बीआरजीएफ के 23 करोड़, 69 लाख की राशि से होने वाली योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि जो बीआरजीएफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 5:54 AM

जिला योजना समिति की बैठक में बीआरजीएफ के लिए

मेदिनीनगर : सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक में बीआरजीएफ के 23 करोड़, 69 लाख की राशि से होने वाली योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि जो बीआरजीएफ की जो कार्य सूची है, उसमें वैसी योजना जो महत्वपूर्ण है और वह सूची में शामिल नहीं है, उसे शामिल करने के लिए जिला परिषद की एक बैठक होगी, जिसमें उन योजनाओं को शामिल किया जायेगा.

बैठक में यह बताया गया कि चालू वित्त वर्ष में पूरे राज्य में मनरेगा का वार्षिक बजट 1605 करोड़ है. पलामू को 79 करोड़ के श्रम बजट को स्वीकृति दी गयी है. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा के तहत चयनित योजनाओं को प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति 30 मई तक दी जाये, ताकि कार्य शुरू हो सके. बैठक में डीसी कृपानंद झा, विधायक संजय सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, रामलव प्रसाद, भोला सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह, डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

प्रत्येक पंचायत में बनेंगे 30 कूप

मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में 30-30 कूप का निर्माण होगा. सामान्य जाति के वैसे लोग जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उन्हें मनरेगा के तहत कूप उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री श्री त्रिपाठी ने इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version