विस क्षेत्र का तेजी से हो रहा है विकास : आलोक

सतबरवा : झारखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शनिवार को खामडीह तथा शंभूचक गांव का दौरा कर लोगों का समस्या सुनी. इस दौरान कई महिलाएं व पुरुषों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने वृद्धा /विधवा पेंशन दिलाने समेत सड़क सड़क निर्माण, पेयजल जैसे समस्या को रखा. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 4:13 AM

सतबरवा : झारखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शनिवार को खामडीह तथा शंभूचक गांव का दौरा कर लोगों का समस्या सुनी. इस दौरान कई महिलाएं व पुरुषों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने वृद्धा /विधवा पेंशन दिलाने समेत सड़क सड़क निर्माण, पेयजल जैसे समस्या को रखा.

ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कई वृद्ध लोगों को आज तक वृद्धा तथा विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर श्री चौरसिया ने जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया. श्री चौरसिया ने कहा कि केंद्र तथा राज्य के सरकार गरीबों दलित समेत अन्य समुदाय के समुचित विकास के लिए तेजी गति से कार्य कर रही हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं को मुफ्त में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर तथा चूल्हा देने का कार्य कर रही है, जिस कारण महिलाओं में सरकार के प्रति और विश्वास तेजी गति से बढ़ा है.
विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि 2022 तक सभी गरीब के पक्के घर होंगे, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई नेता भोली भाली जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं, पर जनता जानती है कि उनका असली हितैषी कौन है. इस दौरान श्री चौरसिया ने शंभूचक गांव के बजरंगी गोंसाई के घर गये तथा उनके मृत पत्नी के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया तथा आर्थिक
मदद की.

Next Article

Exit mobile version