जेएस कॉलेज में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
एनएसयूआइ के प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य से मिला मेदिनीनगर : एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जेएस कॉलेज पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कॉलेज में पाया कि विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. लेकिन कॉलेज के कमरे में बिजली की व्यवस्था नहीं है. इस कारण विद्यार्थी उमस भरी गर्मी में परीक्षा देने को विवश है. कॉलेज परिसर […]
एनएसयूआइ के प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य से मिला
मेदिनीनगर : एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जेएस कॉलेज पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कॉलेज में पाया कि विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. लेकिन कॉलेज के कमरे में बिजली
की व्यवस्था नहीं है. इस कारण
विद्यार्थी उमस भरी गर्मी में परीक्षा देने को विवश है.
कॉलेज परिसर में पानी की भी ठोस व्यवस्था नहीं है. कई कमरों में पंखा भी नहीं लगा हुआ है. इन समस्याओं को लेकर एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह से मिलना चाहा. लेकिन बताया गया कि वे कॉलेज में नहीं है. इसके बाद एनएसयूआइ के लोग कॉलेज के शिक्षक प्रोफेसर एसके पांडेय से मिले और उन्हें विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के बारे में बताया. कहा कि सरकार कॉलेज में सारा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. लेकिन यहां तो बिजली पानी सहित अन्य आधारभूत संरचना की ठोस व्यवस्था नहीं है. यदि तीन दिनों के अंदर संसाधन विकसित नहीं किया गया तो एनएसयूआइ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को विवश होगी. शिक्षक श्री पांडेय ने तत्काल जनरेटर चालू करने का निर्देश कर्मियों को दिया.
वहीं भरोसा दिया है कि बिजली पानी की समुचित व्यवस्था जल्द ही कर ली जायेगी. जिस कमरे में पंखा नहीं है एक दो दिनों के अंदर
पंखा लगाया जायेगा. मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ पांडेय, अभिषेक तिवारी, देवान शुक्ला आदि मौजूद थे.