बंद के दौरान प्रशासन रहा मुस्तैद

मोहम्मदगंज : भूमि अधिग्रहण संसोधन बिल के खिलाफ विपक्ष की ओर से आहूत झारखंड बंद का प्रखंड क्षेत्र में बेअसर रहा. बैंड के मद्देनजर दंडाधिकारी प्रदीप कुमार दास,थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवान मुख्य बाजार स्टेशन रोड के साथ साथ कादल-दंगवार मुख्य पथ पर गश्त करते दिखे.जन जीवन सामान्य रहा. बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:32 AM

मोहम्मदगंज : भूमि अधिग्रहण संसोधन बिल के खिलाफ विपक्ष की ओर से आहूत झारखंड बंद का प्रखंड क्षेत्र में बेअसर रहा. बैंड के मद्देनजर दंडाधिकारी प्रदीप कुमार दास,थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवान मुख्य बाजार स्टेशन रोड के साथ साथ कादल-दंगवार मुख्य पथ पर गश्त करते दिखे.जन जीवन सामान्य रहा. बाजार की दुकानें खुली रही. सड़कों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. वहीं बंद बेअसर रहने पर भाजपा नेता मानिकचंद शर्मा,नर्वदेश्वर सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंद को आम अवाम ने नकार कर यह साबित किया है कि लोग सरकार के निर्णय के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास की काफी योजना चला रही है. इससे लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है. जनता जानती है कि कौन कैसा है.

Next Article

Exit mobile version