झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सहित छह गिरफ्तार

मेदिनीनगर : लाइसेंसी आर्म्स के दुरुपयोग के मामले पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार की रात रेहला थाना पुलिस ने झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:34 AM
मेदिनीनगर : लाइसेंसी आर्म्स के दुरुपयोग के मामले पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार की रात रेहला थाना पुलिस ने झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर कुछ हथियार बंद लोग घूम रहे हैं.
इसी दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. रेहला थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रात के करीब 11:45 बजे जांच में एक वाहन से चार हथियार व करीब 500 कारतूस बरामद किया गया. वाहन में सवार लोगों से जब हथियार का कागजात की मांग की गयी तो वाहन पर सवार दो लोग ही अपना कागजात दिखा सके. इसमें विमल प्रसाद सिंह व राजीव रंजन पांडेय द्वारा लाइसेंस प्रस्तुत किया गया. अन्य हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं दिखाया गया.
ने बताया कि किसी दूसरे के नाम से व अपना लाइसेंसी हथियार किसी दूसरे सहयोगी के साथ लेकर चलना सशस्त्र अनुज्ञप्ति के शर्तों के विरुद्ध है . इसी मामले को लेकर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह, राजीव रंजन पांडेय विमल प्रसाद सिंह, राहुल कुमार दुबे,नवल किशोर पांडेय , शिवकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री महथा ने बताया कि पूर्व में भी यह जानकारी दी जाती रही है कि कोई भी लाइसेंसधारी अपने हथियार का दुरुपयोग किसी भी हालत में नहीं करेंगे. पलामू पुलिस सभी लाइसेंसी हथियारों की निगरानी जारी रखेगी.
गिरफ्तारी से डरनेवाला नहीं: झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने को पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी की घटना को साजिश बताया है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के इशारे पर पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंत्री मेरे बढ़ते राजनीतिक कद से आहत हो कर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के तहत मुझे फंसा रहे हैं. इन सब गिरी हुई हरकतों से मेरी लोकप्रियता और बढ़ेगी. मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं और न ही मैं किसी से डरने वाले हूं. चाहे भले ही मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version