मेदिनीनगर : पांच लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी सुरेंद्र यादव उर्फ सुकेश उर्फ बिंदेश्वर यादव को नौडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर नासो गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. वह भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी इंद्रजीत माहथा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सबजोनल कमांडर सुरेंद्र यादव को […]
मेदिनीनगर : पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी सुरेंद्र यादव उर्फ सुकेश उर्फ बिंदेश्वर यादव को नौडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर नासो गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. वह भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर है.
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी इंद्रजीत माहथा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सबजोनल कमांडर सुरेंद्र यादव को उसके पैतृक गांव नौडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर नासो गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र अपने गांव आया है. इसी सूचना पर टीम का गठन किया गया था.
टीम ने मायापुर नासो गांव जानेवाली सड़कों की नाकेबंदी कर दी थी. रविवार शाम करीब 5:35 बजे मायापुर मोड़ के आगे एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. इसके बाद जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ा. पकड़े जाने के बाद उसने अपना परिचय सुरेंद्र यादव के रूप में दिया है.