अनियमितता करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे : एसडीओ

हरिहरगंज : राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में हरिहरगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजन किया गया. छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार मे बीडीओ सुलेमान मुंडारी, सीओ विजय हेमराज खलको, प्रमुख संतोषिया देवी, उप प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य कमला देवी, आशा देवी, बीस सूत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 6:02 AM
हरिहरगंज : राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में हरिहरगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजन किया गया. छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार मे बीडीओ सुलेमान मुंडारी, सीओ विजय हेमराज खलको, प्रमुख संतोषिया देवी, उप प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य कमला देवी, आशा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार गौतम सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मौके पर एसडीओ ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य सरकार की संचालित योजनाओं को सुलभ बनाना है. इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही सरकार का प्रयास है. वही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर कैंप लगाया जायेगा. जिसमें ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनियमितता करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने मौके पर 25 वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी.
मौके पर मनरेगा बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र सीडीपीओ संचिता भकत, नाजिर सच्चिदानंद राम, मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता, राजद नेता कमलेश कुमार यादव, बुधन यादव, बसपा नेता प्रमोद रवि, मुखिया रिणु देवी, रेशमी देवी, पुष्पा देवी, सुनील भुइयां, पंसस हीरालाल यादव, रामजी पासवान, कपिलदेव ठाकुर सहित विभाग के कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version