15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में 10 हजार रुपये उधार दिया था, पैसा वापस मांगने पर मारपीट का आरोप

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के बोडी निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र राजेश यादव चैनपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही बैजनाथ यादव के पुत्र राजेश यादव उर्फ तिलक यादव छोटे भाई राकेश यादव के खिलाफ पैसा वापस मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में राजेश यादव ने कहा है कि वह […]

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के बोडी निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र राजेश यादव चैनपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही बैजनाथ यादव के पुत्र राजेश यादव उर्फ तिलक यादव छोटे भाई राकेश यादव के खिलाफ पैसा वापस मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में राजेश यादव ने कहा है कि वह राजेश यादव उर्फ तिलक यादव को तीन वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी में 10 हजार रुपये उधार दिया था.
जब वह पैसा वापस मांगने गया, तो राजेश यादव उर्फ तिलक यादव उसके कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया और कहा कि पैसा लेगा. वहीं राजेश के पिता बैजनाथ यादव तथा छोटा भाई राकेश यादव टांगी के पास और डंडे से उसकी पिटाई करने लगे तथा मां बहन को गाली गलौज भी की.
इसी बीच गांव के ही युवक आलोक यादव ने आकर उसे किसी तरह छुड़ाया . राजेश यादव का कहना है कि राजेश यादव उर्फ तिलक यादव एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है .वह नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. नक्सली गिरोह के साथ रामगढ़ थाना में हत्या का मामला दर्ज है, जिसका मुकदमा न्यायालय में लंबित है. थाना प्रभारी व्यास राम का कहना है कि सनहा दर्ज करा दी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें