हैदरनगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने का विरोध
हैदरनगर,पलामू : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व समाप्त कर उसी भवन में आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने का विरोध विभिन्न राजनीतिक दल व संगठनों ने किया. झामुमो के जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा है कि प्रावधान के मुताबिक स्वास्थ्य उप केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड करना […]
हैदरनगर,पलामू : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व समाप्त कर उसी भवन में आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने का विरोध विभिन्न राजनीतिक दल व संगठनों ने किया. झामुमो के जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा है कि प्रावधान के मुताबिक स्वास्थ्य उप केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड करना है, जबकि हैदरनगर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व समाप्त कर उस भवन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बोर्ड लगा दिया गया.
उन्होंने कहा है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलना चाहिए, मगर किसी स्वास्थ्य उप केंद्र में न कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले. इस मामले में पलामू विकास समिति के अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के सहायक सचिव के हैदरनगर दौरे के क्रम में उठाया था. किसी पदाधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए. नेताओं ने कहा है कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री या उपायुक्त पलामू ने कार्रवाई कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह स्वास्थ्य उप केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थानांतरित नहीं किया गया तो जुलाई में ही झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जायेगी.