पलामू जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्र आरोग्य केंद्र के रूप में होंगे विकसित

मेदिनीनगर : पलामू के तीन स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र के रूप में डेवलप होंगे. ग्राम स्वराज अभियान फेज -2 के तहत जो कार्य हो रहा है उसे 15 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है. इसी अवधि में यह कार्य भी पूर्ण करना है. केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत के तहत इस कार्य को किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 1:09 AM
मेदिनीनगर : पलामू के तीन स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र के रूप में डेवलप होंगे. ग्राम स्वराज अभियान फेज -2 के तहत जो कार्य हो रहा है उसे 15 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है. इसी अवधि में यह कार्य भी पूर्ण करना है. केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत के तहत इस कार्य को किया जायेगा. पलामू जो तीन केंद्रों को आरोग्य केंद्र के रूप में डेवलप करना है, उसमें सदर प्रखंड के पोलपोल, पांडू के तीसीबार व हैदरनगर का स्वास्थ्य केंद्र शामिल है.
बताया गया कि आरोग्य केंद्र के रूप में जब यह केंद्र विकसित होगा तो सुविधा में भी विस्तार होगा. अभी स्वास्थ्य केंद्रों में छह तरह की सेवा उपलब्ध है. स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र के रूप में विकसित होते हुए 12 तरीके की सुविधा उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार की कोशिश है कि प्राचीन पद्धति के चिकित्सा को भी बढ़ावा मिले. साथ ही लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा गांव स्तर पर भी उपलब्ध रहे. इसी को ध्यान में रखकर आरोग्य केंद्र खोला जा रहा है. इन केंद्रों में चिकित्सक के साथ-साथ एक – एक योग प्रशिक्षक भी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.
सप्ताह में डॉक्टर की बैठने की व्यवस्था होगी. बुजुर्गों के लिए भी इलाज की व्यवस्था होगी. इस दिशा में पलामू में प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सभी केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मी भी रहेंगे, ताकि भविष्य में इन केंद्रों से ऑनलाइन बड़े अस्पतालों से भी आरोग्य केंद्रों को जोड़ा जा सके.
क्या कहते हैं डीसी : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि तीन स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है. इसे लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्धारित अवधि तक यह काम करने लगेगा. इससे ग्रामीणों को लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version