Advertisement
हर-हर महादेव से गूंजा गेरुआ धाम
हरिहरगंज : पवित्र सावन माह के शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की टोली निकल पड़ी. शनिवार को पीपरा प्रखंड के गेरूआ पहाड़ स्थित गेरूआ धाम में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया. बाबा भोलेनाथ के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. पीपरा प्रखंड के दर्जनों […]
हरिहरगंज : पवित्र सावन माह के शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की टोली निकल पड़ी. शनिवार को पीपरा प्रखंड के गेरूआ पहाड़ स्थित गेरूआ धाम में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया. बाबा भोलेनाथ के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. पीपरा प्रखंड के दर्जनों गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु कांवर लेकर गेरूआ धाम पहुंचे थे. बाजे-गाजे के साथ कांवरियों का जत्था जल लेकर गेरूआ धाम के लिए रवाना हुआ.
पुनपुन नदी के उदगम स्थल कुंड से श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया. पूजा-अर्चना के बाद जल लेकर श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा व विश्वास के साथ बाबा भोलेनाथ का जयघोष करते हुए चल रहे थे. 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद श्रद्धालु गेरूआ धाम स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंचे. शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और बाबाभोले नाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं के बोल बम हर- हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था. श्रद्धालुओं ने सुख शांति व समृद्धि की कामना की.
बभंडी पंचायत के मुखिया संजय भुइयां ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं का जत्था जलाभिषेक करने गेरूआ धाम पहुंचता है. सावन माह में प्रत्येक दिन लोग जलाभिषेक करने आते है. मौके पर पंसस उपेंद्र कुमार, मुखदेव मुनि, विजुल पाठक, पूर्व मुखिया जनेश्वर भुइयां, कंचन मेहता, कमला राम, दिलीप भुइयां, सत्येंद्र भुइयां, उदेश राम समेत कई वार्ड सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement