गुमला : हादसे में टेंपो में सवार 21 महिलाएं घायल
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के टोटो गांव में पिकअप वैन ने टेंपो में धक्का मार दिया. इस हादसे में टेंपो में सवार 21 महिलाएं घायल हो गयी. आंजन गांव की रहनेवाली महिलाएं धान रोपने खरका गांव जा रही थी. टोटो के पास पीछे से पिकअप वैन ने टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो […]
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के टोटो गांव में पिकअप वैन ने टेंपो में धक्का मार दिया. इस हादसे में टेंपो में सवार 21 महिलाएं घायल हो गयी. आंजन गांव की रहनेवाली महिलाएं धान रोपने खरका गांव जा रही थी.
टोटो के पास पीछे से पिकअप वैन ने टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो बीच सड़क पर पलट गयी, जिससे कई महिलाएं टेंपो के नीचे दब गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों का गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 21 महिलाओं में से एक दर्जन महिलाओं को गंभीर चोट लगी है. चार महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी़ पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.