मेदिनीनगर : टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर राजेश साव को गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर राजेश की गिरफ्तारी नावाबाजार थाना क्षेत्र कुंभी खुर्द से की गयी. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर राजेश साव अपने गांव आया हुआ […]
मेदिनीनगर : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर राजेश साव को गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर राजेश की गिरफ्तारी नावाबाजार थाना क्षेत्र कुंभी खुर्द से की गयी. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर राजेश साव अपने गांव आया हुआ है. इस सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान एसपी अरुण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया.
छतरपुर थाना क्षेत्र में 28 मई 2018 को पुलिस के साथ टीपीसी गिरेंद्र की दस्ता से मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ की इस घटना में राजेश साव सक्रिय रूप से शामिल था.