34 में 20 घर चिह्न्ति

दूसरे दिन भी चला अवैध कनेक्शन हटाओ अभियान मेदिनीनगर : जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में नगर पर्षद व पीएचइडी द्वारा संयुक्त रूप से जलापूर्ति का अवैध कनेक्शन हटाओ अभियान चल रहा है. अभियान के दूसरे दिन हमीदगंज मुहल्ला के वार्ड नंबर तीन में टीम के सदस्यों ने जांच-पडताल की. नंदलाल इंस्टीटय़ूट की गली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 5:37 AM

दूसरे दिन भी चला अवैध कनेक्शन हटाओ अभियान

मेदिनीनगर : जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में नगर पर्षद व पीएचइडी द्वारा संयुक्त रूप से जलापूर्ति का अवैध कनेक्शन हटाओ अभियान चल रहा है. अभियान के दूसरे दिन हमीदगंज मुहल्ला के वार्ड नंबर तीन में टीम के सदस्यों ने जांच-पडताल की. नंदलाल इंस्टीटय़ूट की गली में टीम के सदस्यों द्वारा 34 घरों में कनेक्शन की जांच की गयी.

इस क्रम में 14 कनेक्शनधारियों का कनेक्शन सही पाया गया, जबकि 20 लोगों का कनेक्शन अवैध पाया गया. जिन लोगों का अवैध कनेक्शन चिह्न्ति किया गया है, वे लोगों ने 10 जून तक कनेक्शन वैध कराने की बात कही है. अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर पर्षद के टैक्स दारोगा प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारियों को चिह्न्ति कर लिया गया है. उनके आग्रह पर एक सप्ताह का समय दिया गया है. यदि 10 जून तक अपना कनेक्शन वैध नहीं कराते हैं, तो उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

टैक्स दोरागा ने बताया कि जिन लोगों का अवैध कनेक्शन है, उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना के साथ-साथ वर्ष 2007 से पानी का टैक्स लिया जायेगा. साथ ही कनेक्शन वैध कराने के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. अभियान में नगर पर्षद के सहायक धीरज कुमार, पीएचइडी के पाइप लाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता, नवलेश सिंह, तहसीलदार रविंद्र सिंह, हसनैन खां, पवन कुमार मेहता,गंगासागर राम आदि शामिल थे.

अवैध कनेक्शन चिह्न्ति : वार्ड नंबर तीन के वामदेव पांडेय, नंदलाल प्रसाद, शैल देवी, पुष्पा देवी, नागेंद्र कुमार सिंह, लालो राम, छठू राम, जगत राम, बिगवा देवी, प्रमिला देवी, विश्वनाथ प्रसाद, शारदा देवी, रामस्वरूप सिंह, अरविंद सिंह, अनिल दुबे, रामजीवन राम, भागवत राम, भोला साव, लक्ष्मण साव, दिलवंती देवी, मोहन राम का कनेक्शन अवैध चिह्न्ति किया गया है.

Next Article

Exit mobile version