फोन पर तलाक दिया, पत्नी ने दी जान

पलामू के विश्रामपुर स्थित कोसियार गांव का मामला विश्रामपुर (पलामू) : शौहर ने पत्नी से हुई नोंक-झोक के बाद फोन से ही तलाक दे दिया. इससे दुःखी पत्नी ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. मामला विश्रामपुर के कोसियार गांव का है. कोसियार गांव निवासी ईसा अंसारी के पुत्र मंसूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 3:50 AM

पलामू के विश्रामपुर स्थित कोसियार गांव का मामला

विश्रामपुर (पलामू) : शौहर ने पत्नी से हुई नोंक-झोक के बाद फोन से ही तलाक दे दिया. इससे दुःखी पत्नी ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. मामला विश्रामपुर के कोसियार गांव का है. कोसियार गांव निवासी ईसा अंसारी के पुत्र मंसूर अंसारी की शादी निमियां गांव के रुकसाना बीबी के साथ आठ-नौ साल पहले हुई थी. मंसूर अंसारी हैदराबाद में काम करता है. गुरुवार को मंसूर ने पत्नी रुकसाना को फोन किया. फोन पर ही कुछ बात को लेकर दोनों में थोड़ी नोंक-झोक हो गयी. इससे खफा होकर मंसूर अंसारी ने अपनी पत्नी रुकसाना बीबी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
इसके बाद दुःखी होकर रुकसाना बीबी ने जहर खा लिया.
रिम्स में रुकसाना बीबी की हुई मौत : इसके बाद परिजन रुकसाना को गढ़वा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रिम्स (रांची) रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतका का शव घर नहीं आ पाया था. मंसूर और रुकसाना के तीन बच्चे भी हैं. शौहर-बीबी की नोंक-झोक के बाद घटित घटना ने तीनों बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए छीन लिया.
हैदराबाद में काम करता है पति मंसूर अंसारी
फोन पर नोंक-झोक के दौरान दिया तलाक
तीनों बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया

Next Article

Exit mobile version