कई इलाके 24 घंटे से अंधेरे में
लातेहार-पलामू के बीच फॉल्ट मेदिनीनगर : मंगलवार की रात से पलामू के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल है. जो इलाके हटिया ग्रिड से जुड़े हैं, वहां यह स्थिति है. कारण यह बताया जा रहा है कि हटिया ग्रिड से पलामू को जोड़ने के लिए जो लाइन है, उसमें लातेहार और पलामू के बीच कहीं फॉल्ट […]
लातेहार-पलामू के बीच फॉल्ट
मेदिनीनगर : मंगलवार की रात से पलामू के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल है. जो इलाके हटिया ग्रिड से जुड़े हैं, वहां यह स्थिति है. कारण यह बताया जा रहा है कि हटिया ग्रिड से पलामू को जोड़ने के लिए जो लाइन है, उसमें लातेहार और पलामू के बीच कहीं फॉल्ट आ गया है. कहां फॉल्ट है, इसका पता नहीं चला है. इसके कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान हैं. शहरी क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जब तक फॉल्ट का पता नहीं चल रहा है, तब तक वैकल्पिक तौर पर बीमोड से बिजली की आपूर्ति शुरू करायी जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि देर शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल हो जायेगी. हटिया से पलामू जो लाइन आती है, उसमें लातेहार से पलामू के बीच काफी जंगली क्षेत्र भी है, ऐसे में फॉल्ट कहां हुआ है, इसे पता लगाने में परेशानी हो रही है.
बिजली गुल होने के कारण गरमी के इस मौसम में लोगों को परेशानी हो रही है. बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई है. जलापूर्ति के लिए नियमित बिजली उपलब्ध करायी जाती है, तब समय पर आपूर्ति हो पाती है, लेकिन पिछले 24 घंटे से बिजली गुल रहने के कारण पेयजलापूर्ति की व्यवस्था भी चरामरा गयी है. मालूम हो कि 21 नवंबर 2013 को पलामू हटिया ग्रिड से जुड़ा है.
हटिया ग्रिड से जुड़ने के बाद इस वर्ष अन्य वर्षो की अपेक्षा बिजली संकट कम रहा. लेकिन गरमी के मौसम में यह पहला ऐसा मौका, जब 24 घंटे से ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. जो इलाके सोननगर व रिहंद से जुड़े हुए हैं, वहां बिजली आपूर्ति हो रही है. विभाग के लोगों का कहना है कि जल्द ही समस्या दूर हो जायेगी.