मेदिनीनगर: भाजपा नेता और पुत्री की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर/चैनपुर : भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और उनकी बेटी शिल्पी कुमारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी राहुल पासवान समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रेम प्रसंग में राहुल ने बुधवार की शाम पिता और पुत्री की हत्या कर दी थी. उसकी गिरफ्तारी गढ़वा से हुई. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त […]
मेदिनीनगर/चैनपुर : भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और उनकी बेटी शिल्पी कुमारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी राहुल पासवान समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रेम प्रसंग में राहुल ने बुधवार की शाम पिता और पुत्री की हत्या कर दी थी.
उसकी गिरफ्तारी गढ़वा से हुई. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, रांची से भी फॉरेसिक टीम गुरुवार को मेदिनीनगर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.
बुधवार की शाम घर में घुस कर मारी थी गोली : पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम करीब छह बजे मेदिनीनगर स्थित चैनपुर ब्लॉक के सामने रहनेवाले सुरेद्र गुप्ता के घर राहुल पासवान अपने चार सहयोगियों के साथ पहुंचा था. उसने शिल्पी से शादी करने की बात सुरेद्र गुप्ता से कही. इस पर सुरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि यह मुमकिन नही है. मैं अपनी बेटी की शादी तुमसे कभी नहीं करुंगा. तुम अपनी राह बदल दो. यह सुन राहुल बौखला गया और उसने सुरेंद्र गुप्ता को गोली मार दी. खून से लथपथ पिता को देख शिल्पी आरोपी राहुल से उलझ गयी.
इसके बाद राहुल ने उसे भी गोली मार दी. थोड़ी देर बाद ही पिता और पुत्री की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल व शिल्पी के बीच वर्ष 2012 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों में विवाद बढ़ गया था. सुरेंद्र गुप्ता लोकलाज के कारण मामले को व्यक्तिगत स्तर पर सुलझाना चाहते थे. इस कारण उन्होंने कभी पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.