तेजधार हथियार से मार कर महिला को किया घायला,लाखो के समान चुरा ले गये चोर

-मामला उंटारी रोड थाना के मुरमाखुर्द खोझा गांव काविश्रामपुर (पलामू) : उंटारी रोड थाना अंतर्गत मुरमाखुर्द के खोझा गांव निवासी रामबिहारी पासवान के घर में बीती रात नौ बजे अज्ञात चोरों ने चोरी के बाद उसकी पत्नी देवमनिया देवी व बेटी गीता देवी व गीता देवी का एक एक साल का छोटा बच्चा सिंधु कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 12:35 PM

-मामला उंटारी रोड थाना के मुरमाखुर्द खोझा गांव का
विश्रामपुर (पलामू) : उंटारी रोड थाना अंतर्गत मुरमाखुर्द के खोझा गांव निवासी रामबिहारी पासवान के घर में बीती रात नौ बजे अज्ञात चोरों ने चोरी के बाद उसकी पत्नी देवमनिया देवी व बेटी गीता देवी व गीता देवी का एक एक साल का छोटा बच्चा सिंधु कुमार को तेजधार हथियार से मार कर घायला किया.

मिली जानकारी के अनुसार रामबिहारी पासवान के घर मे मंगलवार की रात नौ बजे छः की संख्या में चोर घर का दरवाजा खोलवाकर घुस गये व रामबिहारी पासवान से बंदूक की मांग करने लगे.रामबिहारी पासवान ने कहा कि मेरे घर बंदूक नही है आप अपने से खोज लीजिये.उसके बाद चोरों ने घर मे रखे सारा समान को तोड़फोड़ कर समान को इधर-उधर बिखेरा, बक्सा को तोड़ कर गहना व नकद चार हजार रुपये ले लिया.और उसके बाद महिलाओ व मेरे साथ मारपीट किया.

महिलाओं को घर मे रखे टांगी से मार कर घायला कर दिया.सुबह ग्रामीणों ने घायलों को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लाये जहां डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मेदिनीनगर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version