छतरपुर(पलामू) : छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग पर चेगौनाधाम के समीप बोलेरो के पलट जाने से उस पर सवार दूल्हा सहित आठ बाराती घायल हो गये, जबकि चालक को गंभीर चोटें आयी है. सभी घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पोलपोल से प्रमोद पासवान के बेटे सूरज पासवान की बारात हरिहरगंज के तेंदुआ जा रही थी, इसी क्रम में चालक ने चेगौनाधाम के पास तीखी मोड पर अपना नियंत्रण वाहन खो दिया, जिससे वाहन पलट गया. बताया जाता है कि वाहन चार बार लगातार पलटा, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
बारातियों ने बताया कि चालक नशे में धुत था. घायलों में चालक बटी कुमार, बाराती ईश्वरी पासवान, उषा कुमारी, सविता कुमारी, आशा कुमारी, अरुण बैठा, प्रीति कुमारी के नाम शामिल है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.