इलाज नहीं मिलता, बीमारी मिलती है

मेदिनीनगर : जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा व वन पर्यावरण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल में कु व्यवस्था के खिलाफ जिप सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. सीएस कार्यालय में तालाबंदी भी की. मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि सदर अस्पताल में कु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

मेदिनीनगर : जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा व वन पर्यावरण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल में कु व्यवस्था के खिलाफ जिप सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. सीएस कार्यालय में तालाबंदी भी की.

मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि सदर अस्पताल में कु व्यवस्था का आलम है. यहां पर आने वाले मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. सदर अस्पताल पलामू प्रमंडल का महत्वपूर्ण अस्पताल है. लेकिन यहां की व्यवस्था बदतर है. उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल की कु व्यवस्था के कारण मरीजों के साथ आने वाले लोग भी बीमार नजर आते हैं.

यहां लोग बीमारी ठीक कराने आते हैं, लेकिन यहां की खराब व्यवस्था के कारण स्वस्थ लोग भी बीमार हो जाते हैं. समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल की स्थिति नारकीय है. सदर अस्पताल में कु व्यवस्था है. इस बात की पुष्टि आरडीडीएच व उपायुक्त द्वारा की गयी है.

उपायुक्त के निर्देश पर उपविकास आयुक्त व डीआरडीए के निदेशक ने भी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें यह पाया था कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. एक भी चिकित्सक नहीं दिखायी दिये थे. महिला वार्ड की स्थिति काफी खराब थी. श्री सिंह ने कहा कि इतना के बावजूद इस कु व्यवस्था के लिए दोषी सिविल सर्जन पर अभी तक कार्रवाई नहीं किया जाना यह दर्शा रहा है कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हो, इस पर कोई गंभीर नहीं है.

इस मौके पर जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह, अजरुन सिंह, प्रभुनाथ दुबे, आशा तिवारी,पांडू प्रखंड प्रमुख अनुप गुप्ता,मुखिया बसंत भुइंया,शिवप्रसाद राम, काशी प्रसाद,अनुप प्रजापति, अरुण पांडेय, श्यामबिहारी राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version