नक्सलियों को लगा तगड़ा झटका, TPC के एरिया कमांडर गुड्डू यादव समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

डाल्टेनगंज : झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एरिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के गांव में हुए नक्सली हमले का आरोपी है. गिरफ्तार नक्सलियों में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का एरिया कमांडर गुड्डू यादव भी शामिल है. अन्य तीन नक्सली जेपीसी संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 11:35 AM

डाल्टेनगंज : झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एरिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के गांव में हुए नक्सली हमले का आरोपी है. गिरफ्तार नक्सलियों में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का एरिया कमांडर गुड्डू यादव भी शामिल है. अन्य तीन नक्सली जेपीसी संगठन से जुड़े हैं.

पलामू जिला की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने गुड्डू यादव पर दो लाख रुपयेका इनाम रखने का प्रस्ताव दिया था.

गुड्डू यादव पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारी बाग का रहने वाला है. वह पलामू में कई बड़े नक्सल हमलोंमें शामिल रहा है.

राज्य के नगर विकास मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के पैतृक गांव छतरपुर में 28 मई को टीपीसी ने सीआरपीएफ जवानोंपर हमला किया था. सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में टीपीसी के तीन कमांडर मारे गये थे.

टीपीसी का एरिया कमांडर गुड्डू यादव माओवादी संगठन का भी सदस्य रह चुका है.

Next Article

Exit mobile version