मेदिनीनगर : टीपीसी व जेपीसी के एरिया कमांडर सहित चार गिरफ्तार

मेदिनीनगर : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उग्रवादी संगठन टीपीसी और जेपीसी के एरिया कमांडर सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. टीपीसी के एरिया कमांडर गुडू यादव को रातू (रांची) से गिरफ्तार किया गया है. गुड्डू के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 6:22 AM
मेदिनीनगर : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उग्रवादी संगठन टीपीसी और जेपीसी के एरिया कमांडर सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. टीपीसी के एरिया कमांडर गुडू यादव को रातू (रांची) से गिरफ्तार किया गया है.
गुड्डू के खिलाफ पलामू पुलिस ने दो लाख के इनाम का भी प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था. यदपि इस प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं मिली थी. सोमवार को पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीपीसी का एरिया कमांडर गुडू यादव 28 मई को हेसाग पहाड़ पर हुई मुठभेड की घटना में भी शामिल रहा था. उस घटना में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर ढेर हो गये थे. लेकिन गुड्डू भागने में सफल रहा था.
मनातू में जेपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि पुलिस ने मनातू में निर्माण कार्य में लेवी वसूलने की तैयारी कर रहे जेपीसी के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जेपीसी का एरिया कमांडर लोकेन्द्र यादव, हरजीत यादव, प्रमोद कुमार यादव शामिल हैं. तीनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version