शिक्षक पूरी ऊर्जा का करें उपयोग : डीसी

मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के बारालोटा के राजकीय मध्य विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुणवत्ता शिक्षा की संप्राप्ति के लिए उपचारात्मक शिक्षक कार्यक्रम ज्ञानसेतू का शुभारंभ पलामू डीसी शांतनू अग्रहरी व प्रशिक्षु आइएस डॉ ताराचंद ने संयुक्त रूप किया. मौके पर पलामू उपायुक्त श्री अग्रहरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 1:39 AM
मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के बारालोटा के राजकीय मध्य विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुणवत्ता शिक्षा की संप्राप्ति के लिए उपचारात्मक शिक्षक कार्यक्रम ज्ञानसेतू का शुभारंभ पलामू डीसी शांतनू अग्रहरी व प्रशिक्षु आइएस डॉ ताराचंद ने संयुक्त रूप किया.
मौके पर पलामू उपायुक्त श्री अग्रहरी ने कहा कि बच्चों को ज्ञानसेतू की अभ्यास पुस्तिका निर्माण, लक्ष्य, प्रगति व सुगम व सुबोध दी गयी है. सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए ज्ञानसेतू कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका बढ़ गयी है.
जिले के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का अधिगम स्तर संवर्धन कराने में शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें, ताकि पलामू जिला प्राथमिक शिक्षा में अव्वल हो सके. प्रशिक्षु आइएस डॉ ताराचंद ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो व अपनी कक्षा में प्रत्येंक बच्चे कक्षा अधिगम स्तर को प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाये. स्कूल से डॉक्टर, इंजीनियर बनाये. सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों में नजरिया बदलने की जरूरत है.
डीइओ सुशील कुमार ने कहा कि ज्ञानसेतू कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि पलामू जिले के लगभग 85 प्रतिशत विद्यालय में ज्ञानसेतू कार्यक्रम का संचालन हेतू आधाररेखिय आकंलन के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अधिगम स्तर पर सामूहिककरण कर लिया गया है. शेष विद्यालय में इस सप्ताह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन पलामू डीएसइ मसुदी टुडू ने किया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ चंद्रदीप राम, सदर बीइइओ राजकुमार सिंह, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडेय, विजय कुमार झा, मधुमिता कुमारी, उमाशंकर तिवारी, अनिता कुमारी सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version