त्योहार के मद्देनजर डीसी-एसपी ने की संयुक्त बैठक, जारी हुए कई निर्देश, ग्रुप एडमिन को देनी होगी तुरंत सूचना

मेदिनीनगर : पर्व के दौरान प्रशासन की नजर व्हाट्सअप ग्रुपों पर भी होगी. साथ ही जो ग्रुप एडमिन है, उन्हें कहा गया है कि यदि ग्रुप में किसी भी तरह का अफवाह, भ्रामक सूचना पोस्ट होता हो, तो तत्काल उसके बारे में निकटवर्ती थाना को सूचना दें. यदि इस मामले में ग्रुप चलाने वाले एडमिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:45 AM
मेदिनीनगर : पर्व के दौरान प्रशासन की नजर व्हाट्सअप ग्रुपों पर भी होगी. साथ ही जो ग्रुप एडमिन है, उन्हें कहा गया है कि यदि ग्रुप में किसी भी तरह का अफवाह, भ्रामक सूचना पोस्ट होता हो, तो तत्काल उसके बारे में निकटवर्ती थाना को सूचना दें. यदि इस मामले में ग्रुप चलाने वाले एडमिन ने लापरवाही बरती, तो उनके खिलाफ भी साइबर क्राइम एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बैठक की. बैठक में कहा गया कि वर्तमान दौर में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है. ऐसी स्थिति में किसी तरह की अफवाह फैलने पर तत्काल परेशानी हो जाती है. इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता जान लें.
अफवाह फैलाने में सहयोगी न बने, इसकी कोशिश हो. डीसी डॉ अग्रहरी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चल रही है. पर्व के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में सदर एसडीओ एनके गुप्ता, छतरपुर एसडीओ भोगेन्द्र ठाकुर, हुसैनाबाद एसडीओ, सभी थाना प्रभारी, अंचल पदाधिकारी मौजूद थे. यह जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने दी.
बैठक में लिया गया निर्णय
पर्व को देखते हुए सभी थानों में चाइल्ड लाइन डेस्क स्थापित किया जायेगा, ताकि मेला के दौरान बच्चे यदि भूल जाये तो उन्हें अभिभावक तक पहुंचाया जा सके.
जुलूस में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवान बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का करेंगे प्रयोग
पूजा व मेला स्थल पर नगर निगम क्षेत्र में ठेला खोमचा लगाने वाले को न्यूनतम दर पर जारी होगा अस्थायी लाइसेंस
पूजा समिति को करना होगा अस्थायी शौचालय की व्यवस्था
सभी पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
पूजा समिति स्वयं सेवकों को उपलब्ध करायेंगे बैच
पर्व के दौरान नहीं कटेगी बिजली, विभाग को सुनिश्चित करने का निर्देश
पूजा पंडालों में भी अस्थायी कनेक्शन देगी बिजली विभाग

Next Article

Exit mobile version