नीलेश शरण व विजय तिवारी का निर्माणाधीन भवन सील, तीन भवन के निर्माण पर लगी रोक

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण करा रहे लोगों पर एकबार फिर कार्रवाई का डंडा चला है. रविवार को निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव के नेतृत्व में दो निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया. जबकि शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल, श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 12:45 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण करा रहे लोगों पर एकबार फिर कार्रवाई का डंडा चला है. रविवार को निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव के नेतृत्व में दो निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया. जबकि शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल, श्री महावीर नवयुवक दल के पूर्व अध्यक्ष सह झाविमो नेता युगल किशोर चंद्रवशी, पलामू जिला व्यवसायी संघ के पूर्व महासचिव नवल तुलस्यान, रामदास साव व अच्युतानंद अखौरी के नाम नोटिस जारी किया गया है.
इन लोगों द्वारा भी बिना नक्शा पास कराये भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि डॉ राहुल अग्रवाल, मो. जियाउलाह अंसारी, अच्युतानंद अखौरी, रामदास साहू, युगकिशोर चंद्रवंशी, नवल तुलस्यान के नाम नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद इन लोगों ने 13 अक्तूबर को निगम को जो जवाब सौंपा है, उसमें यह बताया गया है कि उनलोगों द्वारा भविष्य में बिना नक्शा स्वीकृत कराये कार्य नही कराने की बात कही है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इन निर्माणाधीन भवनों में कार्य रोके जाने संबंधित आदेश चिपका दिया गया. यदि इन लोगों द्वारा पुन: निर्माण कार्य शुरू कराया जाता है, तो इस परिस्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए निर्माणाधीन भवन को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं रविवार को दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया. प्रधान डाकघर चौक के पास निलेश शरण व कन्नी राम चौक पर विजय कुमार तिवारी का भवन बन रहा था. इनलोगों को भी नोटिस जारी किया गया था.
पर इनलोगों के द्वारा न तो नोटिस का जवाब दिया गया और ना ही कार्य रोका गया, जिसके कारण नगर निगम ने दोनों निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया. पिछले एक माह के दौरान बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कार्य को सील करने का यह तीसरा मामला है. इसके पूर्व निगम ने श्रीराम ललित मंदिर के सामने बन रहे मॉल को सील किया था.
जो मॉल सील किया गया, वह शहर के प्रसिद्ध स्वर्णकार व्यवसायी रामनरेश सोनी का था. कार्रवाई के दौरान शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्र,सहायक अभियंता विनय सिंह, कनीय अभियंता संजीत कुमार, प्रधान सहायक अशोक कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version