डोर टू डोर. कचरा संग्रह के लिए निगम के 10 वाहन रवाना, जागरूकता और सहभागिता से ही स्वच्छ व सुंदर बनेगा मेदिनीनगर

मेदिनीनगर : बुधवार को मेदिनीनगर नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 10 छोटा वाहन से काम शुरू किया. इसे लेकर टाउन हॉल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, निगम की मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 4:03 AM
मेदिनीनगर : बुधवार को मेदिनीनगर नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 10 छोटा वाहन से काम शुरू किया. इसे लेकर टाउन हॉल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, निगम की मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया.
इस अवसर पर डीसी डॉ अग्रहरी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को अच्छा अंक मिला है. स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में शहरवासी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. शहर को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक रूप से कार्य किया जाना चाहिए. इसमें शहरवासियों की सहभागिता जरूरी है. जब लोग जागरूक होंगे तभी यह अभियान सफल होगा. उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रह के लिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक वाहन की जरूरत बतायी.
मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाने की दिशा में निगम द्वारा सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. इस कार्य में आम आदमी के सहयोग की जरूरत है. इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया है. वाहन में सूखा एवं गीला कचरा का अलग अलग डस्टबिन लगा हुआ है. इस वाहन के माध्यम से शहर के वार्डों से डोर टू डोर कचरा संग्रह किया जायेगा.
मौके पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, ब्रांड एंबेसडर अविनाश देव, सहायक अभियंता विनय सिंह, वार्ड पार्षद विवेकानंद त्रिपाठी, प्रदीप कुमार अकेला, राजीव शुक्ला, अनूप सिंह, मनोज सिंह उर्फ बिल्लू,हसबुन निशा, सुशीला कुमारी, अंजना देवी, कमर यासमीन, भोला पांडेय, प्रधान सहायक अशोक सिंह, स्वच्छता निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा, पन्ना राम,नीरज, इश्तेयाक, कृष्णा अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह डिम्पल, राजदेव उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version