शहीदी दिवस पर जवानों ने शहीदों को किया नमन

हुसैनाबाद-मोहम्मदगंज : हुसैनाबाद थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अपने कर्तव्य निर्वाह्न करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों की तसवीर के समक्ष पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 12:37 AM
हुसैनाबाद-मोहम्मदगंज : हुसैनाबाद थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अपने कर्तव्य निर्वाह्न करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों की तसवीर के समक्ष पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को याद किया.
मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि अक्तूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था.तभी से प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को दिवंगत शूरवीरों की याद में शहीद दिवस मनता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह ने की.
मौके पर हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी गणेश केवट, एसआइ संगीता कुमारी, विजय कुजूर, एएसआइ जितेंद्र सिंह, सुहैल खान, रेवा शंकर राणा, अमलेश कुमार के अलावा पुलिस के कई जवान मौजूद थे.
मोहम्मदगंज. देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में रविवार को थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों ने अपने शहीद साथियों के नाम दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.मौके पर पुअनि अजय कुमार झा,एएसआइ राजकुमार चौधरी,नीरज कुमार सिंह समेत सुरक्षा बल के जवान सभा में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version