नरसिंहपुर पथरा में भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधायक आलोक चौरसिया ने कहा – लोक कलाकार सामाजिक कुरीतियों पर करें प्रहार

चैनपुर : झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह भाजपा विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि लोक कलाकारों पर समाज के नवनिर्माण की भी जिम्मेवारी है. समाज में जो भी कुरीति फैल रही है, उसे लोकगीतों के माध्यम से दूर करने का प्रयास होना चाहिए. क्योंकि इतिहास साक्षी है कि समाज में बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 12:40 AM
चैनपुर : झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह भाजपा विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि लोक कलाकारों पर समाज के नवनिर्माण की भी जिम्मेवारी है. समाज में जो भी कुरीति फैल रही है, उसे लोकगीतों के माध्यम से दूर करने का प्रयास होना चाहिए. क्योंकि इतिहास साक्षी है कि समाज में बदलाव में गीत व कविता का हमेशा महत्व रहा है.
इसलिए वर्तमान दौर में भी लोक कलाकारों की भूमिका समाज के बदलाव में काफी अहम है. लोक कलाकारों को अपनी अहमियत को समझते हुए समाज के बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार हो.
विधायक श्री चौरसिया ने शनिवार की रात नरसिंहपुर पथरा में यंग इंडिया क्लब द्वारा आयोजित भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. समारोह का उद्घाटन विधायक श्री चौरसिया, जिला परिषद सदस्य विकास चौरसिया उर्फ संटू चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अखिलेश चौरसिया ने की.
संचालन शिक्षक व्यास चौरसिया ने किया.भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव व प्रियंका राय ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. जिप सदस्य संटू चौरसिया ने कहा कि युवा ही बदलाव के वाहक होते है.
युवकों का ध्यान जब कला के प्रति रहेगा, तो उनमें भटकाव नहीं होगा और जब भटकाव नहीं होगा, तो निश्चित तौर पर ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगेगी और एक बेहतर समाज का निर्माण होगा.
श्री चौरसिया ने कहा कि युवा सामाजिक कार्य में सक्रिय रहे उन्हें हर संभव सहयोग दिया जायेगा.कार्यक्रम की शुरुआत प्रमोद प्रेमी यादव ने सरस्वती वंदना से की.उसके बाद आश लगा के बेटा तो के बुलावे गीत पर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
इसके अलावा भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए बेटी-बचाओ से संबंधित गीत भी प्रस्तुत किया. मौके पर जिप सदस्य प्रमोद सिंह, शैलेंद्र कुमार शैलू, विजय रविदास, रामलव प्रसाद, भीष्म प्रसाद, आशेष प्रसाद, रामकरेस चौरसिया, लालबहादुर चौरसिया, शशि चौरसिया, राजू गुप्ता, रवींद्र चौधरी, छोटू गुप्ता, सुजीत चौरसिया सहित यंग इंडिया क्लब के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version