22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचंद्र चंद्रवंशी विवि स्टेडियम में होगी कुश्ती प्रतियोगिता

विश्रामपुर : विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 19 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होगा.यह प्रतियोगिता दो दिनों तक दिन-रात चलेगा.आगामी 26 अक्तूबर को पहलवानों का वजन होगा.जबकि 27 व 28 अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता होगा.प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 अक्तूबर को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. इसकी जानकारी कुश्ती संघ के पलामू […]

विश्रामपुर : विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 19 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होगा.यह प्रतियोगिता दो दिनों तक दिन-रात चलेगा.आगामी 26 अक्तूबर को पहलवानों का वजन होगा.जबकि 27 व 28 अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता होगा.प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 अक्तूबर को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे.
इसकी जानकारी कुश्ती संघ के पलामू जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी व संघ के लातेहार जिला अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल ने संयुक्त रूप से दिया.आरसीआटी के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी 24 जिलों के 250 पुरुष व एक सौ महिला पहलवान भगा लेंगे.इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय टीम का चयन भी होगा.इस प्रतियोगिता से चयनित हुए पहलवान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 29 नवंबर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होना है.इसके अलावा इस प्रतियोगिता से चयनित हुए खिलाड़ी गोवा में आयोजित आगामी 36 वें राष्ट्रीय खेल में भी भाग लेंगे. संघ के जिला अध्यक्षों ने बताया कि आगामी 26 अक्तूबर को प्रतियोगिता में शामिल होने वाले पहलवानों का वजन होगा.जबकि 27 व 28 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय नियमों के मानक अनुसार वजन के आधार पर ग्रेडिंग कर पहलवानों का कुश्ती प्रतियोगिता होगा.
स्वास्थ्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव व नगर प्रतिनिधि इद्रीस हवारी ने कहा कि खिलाड़ियों के रहने-खाने सहित सभी आवश्यक सुविधा आरसीआटी प्रबंधन उपलब्ध करायेगा.राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता पहली बार विश्रामपुर में हो रहा है.इसलिए हम सब का प्रयास रहेगा कि प्रतियोगिता ऐतिहासिक व अविस्मरणीय हो.प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी जोरों पर है.मौके पर भाजपा विस प्रभारी प्रेमानंद त्रिपाठी व दुदुन उपाध्याय भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें