मेदिनीनगर : पलामू अटल सेना के पदाधिकारियों ने अमृतसर में हुए रेल दुर्घटना में मृतकोंं के प्रति छहमुहान चौक स्थित कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. अटल सेना के प्रदेश महासचिव सह पलामू प्रमंडलीय प्रभारी कोमल कुमार अंकू ने कहा कि अमृतसर की घटना हृदयविदारक है. आमलोगों को झकझोर कर रख दिया है.
उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण बड़ी घटना हुई है. श्री अंकू ने कहा कि ईश्वर मृत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि अटल सेना के पदधारियों ने कैंडल जलाकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर अटल सेना के जिलाध्यक्ष रवि सिंह, महामंत्री रिंकी वर्मा, जिला मंत्री संजू, राजा मिश्रा, अश्विनी सिंह, नगर अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ डब्लू, उपाध्यक्ष महाराजा पंडित, नगर मंत्री विशाल सिंह, महामंत्री दीपक तिवारी, जिला संगठन मंत्री दीपक सिन्हा, विजय कुमार, गौतम कुमार, टिकू मिश्रा सहित कई लोग शामिल थे.
