डीएसइ ने 22 प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा, तीन दिन जवाब देने का निर्देश

मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने मध्याह्न भोजन योजना का रिपोर्ट एमएमएस से नहीं करने वाले उत्क्रमित प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 22 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएसइ श्री टुडू ने प्रधानाध्यापकों सह सचिव से तीन दिन के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:37 AM
मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने मध्याह्न भोजन योजना का रिपोर्ट एमएमएस से नहीं करने वाले उत्क्रमित प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 22 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएसइ श्री टुडू ने प्रधानाध्यापकों सह सचिव से तीन दिन के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा फरवरी से अप्रैल 2018 तक रिपोर्ट एसएमएस द्वारा नहीं दिया गया है. राज्य खाद्य आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों सह सचिवों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 की धारा 5 (1 बी) के अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन करने वाले प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिन प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा
लेस्लीगंज प्रखंड के उमवि जैतुखाड, प्रावि कुबुआ, उप्रावि मारीभांग इजारा, कन्या मवि बासदोहर, उप्रावि कुवरबांध, रामसागर, बडकीटाड, उमवि चिरईयाटांड, उप्रावि हरिजन टोला धनगांव, बनुआ कोइरी टोला, कुशी डैम, हरिजन टोला चक, हरतुआ उतरी टोला, पटखोलिया, मुसीखाप, नीम टोला खैराट, अमवा, उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय सांगबार, उमवि झरना टोला दारूडीह आदि विद्यालय शामिल है.

Next Article

Exit mobile version