मनिका : बकोरिया कांड में हाइकोर्ट के फैसले से मृतकों के परिजनों को न्याय की उम्मीद

मनिका : बकोरिया कांड में मारे गये मनिका थाना क्षेत्र के नेवार गांव निवासी पारा टीचर उदय यादव के पिता जवाहर यादव और कुई गांव निवासी नीरज यादव के भाई संतोष यादव ने बकोरिया कांड में सोमवार को आये हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. घटना में मारे गये पारा शिक्षक के पिता जवाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 7:07 AM
मनिका : बकोरिया कांड में मारे गये मनिका थाना क्षेत्र के नेवार गांव निवासी पारा टीचर उदय यादव के पिता जवाहर यादव और कुई गांव निवासी नीरज यादव के भाई संतोष यादव ने बकोरिया कांड में सोमवार को आये हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
घटना में मारे गये पारा शिक्षक के पिता जवाहर यादव ने कहा कि हमलोग पूर्व से ही सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन सोमवार को जो फैसला हाइकोर्ट द्वारा आया है, उससे साफ है कि अब निश्चित रूप से हमलोगों को न्याय मिलेगा. वहीं नीरज कि मां मनमतिया देवी और और भाई संतोष यादव ने बताया कि न्यायालय के फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा.
ज्ञात हो कि घटना में मृत पारा शिक्षक उदय यादव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नेवार में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. वहीं कुई गांव निवासी नीरज अपने गांव में रहता था. घटना के बाद उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने घटना को असत्य बताते हुए हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

Next Article

Exit mobile version