11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख का इनामी JJMP का जोनल कमांडर गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली है. पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से चैनपुर-रामगढ़ मार्ग के कुटी मोड़ के पास से एक इनामी उग्रवादी को पकड़ा है. पकड़ा गया उग्रवादी जेजेएमपी का छोटेलाल यादव उर्फ छोटे यादव है. उस पर सरकार ने10 लाख रुपये […]

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली है. पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से चैनपुर-रामगढ़ मार्ग के कुटी मोड़ के पास से एक इनामी उग्रवादी को पकड़ा है. पकड़ा गया उग्रवादी जेजेएमपी का छोटेलाल यादव उर्फ छोटे यादव है. उस पर सरकार ने10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के रामगढ़ इलाके से जेजेएमपी का जोनल कमांडर चैनपुर की तरफ आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

टीम चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर नजर बनाये हुई थी. इसी दौरान गुरुवार की शाम 7:15 बजे मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस को देखते ही उन लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर एक को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा.

फरार उग्रवादी का नाम संजय यादव है. पकड़ा गया छोटेलाल यादव जेजेएमपी का जोनल कमांडर है. पुलिस अधीक्षक श्री माहथा ने कहा कि जेजेएमपी का जोनल कमांडर छोटे लाल यादव पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा था.

वर्ष 2008 में वह भाकपा माओवादी से जुड़ा था. बाद में माओवादी संगठन से जब उसका विवाद हुआ, तो वर्ष 2012 में वह जेजेएमपी में शामिल हो गया.संगठनने उसे जोनल कमांडर बना दिया.

एसपी श्री माहथा ने बताया कि छोटेलाल यादव पलामू के चैनपुर, रामगढ़, गढ़वा के चिनियां, भंडरिया बड़गढ़ इलाके के लिए आतंक का पर्याय माना जाता था. एक दर्जन से अधिक उग्रवादी मामले छोटेलाल के खिलाफ दर्ज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनीत कुमार, सअनि राजीव कुमार मौजूद थे.

इन मामलों में वांछित था छोटेलाल

  1. 2009 में गढ़वा के भंडरिया में पुलिस वाहन को उड़ाने की घटना में छोटेलाल यादव शामिल था. उस समय छोटेलाल यादव माओवादी संगठन से जुड़ा था. इस उग्रवादी हमले में पुलिस के छह जवान शहीद हुए थे.
  2. गढ़वा में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक प्रत्याशी पर हमला किया था.
  3. 4 जनवरी, 2018 को रामगढ़ के छितरा पहाड़ के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था.
  4. गढ़वा में 10 मामले व पलामू में तीन मामले दर्ज हैं छोटेलाल यादव के विरुद्ध.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें