हुसैनाबाद से चार व चंदवा से पांच उग्रवादी गिरफ्तार

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद से चार और चंदवा से पांच जेजेएमपी के उग्रवादी गिरफ्तार किये गये. हुसैनाबाद में कंस्ट्रक्शन कंपनी से जेजेएमपी के नाम पर लेवी वसूलने आये चार अपराधियों को पिपरडीह अमरूद बागान के पास से पकड़ा गया. उनके पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में टंडवा के पिपरडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 12:44 AM

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद से चार और चंदवा से पांच जेजेएमपी के उग्रवादी गिरफ्तार किये गये. हुसैनाबाद में कंस्ट्रक्शन कंपनी से जेजेएमपी के नाम पर लेवी वसूलने आये चार अपराधियों को पिपरडीह अमरूद बागान के पास से पकड़ा गया.

उनके पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में टंडवा के पिपरडीह गांव निवासी मुकेश कुमार, नरेश राम, प्रदीप राम व देवरी कला निवासी उमेश कुमार शामिल हैं. अपराधियों ने कंपनी से 10 लाख रुपये की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर काम बंद करने का फरमान जारी किया था. सूचना पर एसपी द्वारा टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी की गयी.

तीन अपराधी पिपरडीह अमरूद बागान के पास पकड़े गये, जबकि एक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दूसरी आेर, चंदवा में संदिग्ध अवस्था में बाइक से घूम रहे पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. जांच में पता चला कि सभी जेजेएमपी संगठन से जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version