ससुराल में दामाद की मौत

पांकी (पलामू) : पीपराटांड़ थाना क्षेत्र तुनुदाग के काशीम मियां के घर पर ससुराल आये दामाद 38 वर्षीय अनवर हुसैन की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. अनवर हुसैन लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर का रहने वाला था. पिछले 10 दिन से वह अपनी पत्नी व बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 6:15 AM

पांकी (पलामू) : पीपराटांड़ थाना क्षेत्र तुनुदाग के काशीम मियां के घर पर ससुराल आये दामाद 38 वर्षीय अनवर हुसैन की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. अनवर हुसैन लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर का रहने वाला था. पिछले 10 दिन से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रहा था.

शनिवार को वह खाना खाकर सोया था. सुबह उसके शव को घर पर लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version