11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, विरोध में रोड जाम

मोहम्मदगंज : मोहम्मदगंज मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बबलू शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं रमेश शर्मा घायल हो गया. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. बबलू शर्मा की मौत के बाद रविवार की सुबह नौ बजे से एक बजे तक मुख्य पथ को ग्रामीणों ने जाम […]

मोहम्मदगंज : मोहम्मदगंज मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बबलू शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं रमेश शर्मा घायल हो गया. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. बबलू शर्मा की मौत के बाद रविवार की सुबह नौ बजे से एक बजे तक मुख्य पथ को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम से मुख्य पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम की सूचना मिलते मोहम्मदगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पासवान व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास भजनिया गांव स्थित कोयल नहर के पास जाम स्थल पर पहुंचे.
जाम में शामिल ग्रामीणों को मृतक के अाश्रित को आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने व सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है. धरना में शामिल लोग मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा व परिवार को एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे.
बीडीओ के काफी प्रयास के बाद ग्रामीण इस बात पर सहमत हो गये कि तत्काल आर्थिक सहायता देने व इसके बाद पांच लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा. इसके लिए परिजनों से इस संबंध में कागजी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.
मौके पर कुश कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, मुखिया चंदन कुमार मेहता, पंचम खान, परमेंद्र सिंह, उपेंद्र बैठा, चतुर्गुन मेहता, अरविंद शर्मा, रामरेखा मेहता, सत्येंद्र मेहता, उमाशंकर शर्मा, जगदीश शर्मा, अनिल कुमार मेहता शामिल थे.
गांव में फैला मातम : मृतक बबलू शर्मा मजदूरी कर तीन नाबालिग बच्चे व अपनी पत्नी का भरण पोषण करता था. बबलू शर्मा की मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. परिवार आज भी प्लास्टिक से ढके व छोटे खपरैल घर में रहता है. बबलू की मौत के बाद भजनीया गांव में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें