15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में लोकतंत्र नहीं, चल रहा है राजतंत्र

मेदिनीनगर : रविवार को सुदना मध्य विद्यालय परिसर में झामुमो की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने की. संचालन जिला सचिव मनउव्वर जमा खान ने किया. बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता […]

मेदिनीनगर : रविवार को सुदना मध्य विद्यालय परिसर में झामुमो की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने की. संचालन जिला सचिव मनउव्वर जमा खान ने किया. बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया.
बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के संघर्ष यात्रा के तीसरे चरण में पलामू दौरे की तैयारी पर चर्चा की गयी. संघर्ष यात्रा को एेतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि शहर से लेकर गांव तक सभी चौक चौराहों पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा. शहर में तोरण द्वार व होर्डिंग लगाकर यात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा.
जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अइिडयल रवैये से राज्य की पूरी जनता त्रस्त हो गयी है. राज्य के जनता की नजर एक मात्र नेता हेमंत सोरेन के तरफ है. आने वाला समय झामुमो का होगा. डालटनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार जनहित का नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुजनों के साथ-साथ पत्रकारों को बर्बरता पूर्वक पिटाई करा कर यह बता दिया है कि राज्य में लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र चल रहा है.
इस मौके पर राजमुनी मेहता, महानगर अध्यक्ष परमेंद्र कुमार उर्फ बाबू, सुनील तिवारी, राकेश पासवान, कैसर आरा, इकबाल अहमद, कमाल खा, जिप सदस्य नंदकुमार राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, श्यामदेव राम, अमित कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, नेहाल असगर, असगर अली सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें