बीइइओ व एरिया अफसर की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई, डीसी ने हुसैना बाद अनुमंडल के दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया

मेदिनीनगर: पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरी ने हुसैनाबाद अनुमंडल के दो प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. हुसैनाबाद के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई की गयी है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय एवं राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनाबाद का औचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 6:38 AM
मेदिनीनगर: पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरी ने हुसैनाबाद अनुमंडल के दो प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. हुसैनाबाद के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई की गयी है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय एवं राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनाबाद का औचक निरीक्षक किया गया था. उक्त दोनों प्रधानाध्यापकों पर कार्यों में लापरवाही बरतने व बिना कार्य के अनुपस्थित रहने का आरोप है.
एरिया अफसर व बीइइओ ने निरीक्षण प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित किया था. पलामू डीइओ सुशील कुमार ने निरीक्षण प्रतिवेदन को गंभीरता से लिया. डीइओ श्री कुमार ने पलामू उपायुक्त को निरीक्षण जांच रिपोर्ट प्रतिवेदित किया. डीसी श्री अग्रहरी ने संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
प्रधानाध्यापक रामेश्वर महतो व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पर आरोप पत्र गठित करने का आदेश दिया. डीइओ सुशील कुमार ने कहा कि दोनों प्रधानाध्यापकों पर प्रपत्र क गठित के आलोक में डीसी श्री अग्रहरी ने निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि डीएसइ पलामू को अनुवर्ती कार्रवाई करते हुये इन दोनों पर 90 दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई संचालित कर उपायुक्त पलामू को प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानाध्यापकों के निलंबन अवधि में भत्ता देय होगा. निर्धारित मुख्यालय में दोनों प्रधानाध्यापकों को बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version