पोस्को एक्ट का आरोपी को जेल भेजा गया

हैदरनगर : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले का आरोपी नीरज सिंह को हैदरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की महिला पुष्पांजलि देवी ने 25 अक्तूबर 2018 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 12:50 AM
हैदरनगर : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले का आरोपी नीरज सिंह को हैदरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की महिला पुष्पांजलि देवी ने 25 अक्तूबर 2018 को हैदरनगर थाना में नीरज सिंह व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर छापामारी की गयी.
छापामारी के दौरान अभियुक्त नीरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नीरज सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत माली थाना क्षेत्र का निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी दल में उनके अलावा एएसआइ कालेश्वर लोहरा, हवलदार प्रेमसागर बानरा व आरक्षी उपेंद्र कुमार शामिल थे.