17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से सहूलियत

पुलिस नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू किया मेदिनीनगर : सोमवार से पलामू में पुलिस नियंत्रण कक्ष व हेल्प लाइन ने काम करना शुरू कर दिया है. हेल्प लाइन का उदघाटन पलामू के प्रधान जिला जज केके श्रीवास्तव व उपायुक्त कृपानंद झा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं पुलिस नियंत्रण कक्ष का उदघाटन डीसी श्री […]

पुलिस नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू किया

मेदिनीनगर : सोमवार से पलामू में पुलिस नियंत्रण कक्ष व हेल्प लाइन ने काम करना शुरू कर दिया है. हेल्प लाइन का उदघाटन पलामू के प्रधान जिला जज केके श्रीवास्तव व उपायुक्त कृपानंद झा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं पुलिस नियंत्रण कक्ष का उदघाटन डीसी श्री झा व एसपी वाइएस रमेश ने किया.

मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि पलामू में पुलिस हेल्प लाइन की जो शुरुआत की गयी है, उससे आमलोगों को काफी सुविधा होगी. क्योंकि पहले जो लोग आवेदन देते थे, उनके मन में यह बात चलती रहती थी कि आवेदन दिया तो वह कहां गया, कुछ पता नहीं. लेकिन पलामू पुलिस द्वारा जो नयी पद्धति अपनायी गयी है, उसके मुताबिक आवेदनकर्ता को यह पता होगा कि मामले की जांच कौन कर रहा है और कब तक उसपर कार्रवाई हो जायेगी.

इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बधाई दी. डीसी श्री झा ने कहा कि आमलोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त हो, इसके लिए पुलिस द्वारा पहल की गयी है. हेल्पलाइन से लोगों को लाभ होगा, क्योंकि उनके द्वारा दिये गये आवेदनों को अब यहां सूचीबद्ध किया जायेगा. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, अधिवक्ता वीणा मिश्र, इंदु भगत, थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, सार्जेट मेजर समीर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें